Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बेतिया पुलिस का मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया योगापट्टी थाना क्षेत्र से चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ सात युवकों को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि योगापट्टी क्षेत्र के नवगांवा गांव में कुछ लोगों के घर चोरी की मोटरसाइकिल छिपा कर रखी गई है। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया गया।Bihar News बेतिया पुलिस का मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नवगांवा गांव में छापेमारी कर सात युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ दबोच लिया गया। वहीं उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक छुरा, चार मोबाइल और एक बकरी भी बरायद किया गया है। गिरफ्तार चोर नेपाल, योगापट्टी और पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के हैं, जिनके गिरफ्तारी के साथ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

गिरफ्तार युवकों की पहचान नेपाल के परसा, पोखरिया, सतवरिया के राजकुमार मुखिया के पुत्र राजा कुमार (20 वर्ष), योगापट्टी थाना के नवगांवा गांव के हरिशंकर साह के पुत्र संदेश साह (22 वर्ष ), स्वर्गीय सुदामा यादव के पुत्र ननक कुमार उर्फ विकास कुमार (22 वर्ष), राजहरण यादव के पुत्र विकास कुमार (18 वर्ष), इनरवा थाना के इशुफ खां के पुत्र महताब खां (19 वर्ष), पुरूषोत्तमपुर थाना के भेड़ीहाड़ी के शेख हसनजाद के पुत्र मोहम्मद छोटू (24 वर्ष) एवं स्वर्गीय ओशियर शेख के पुत्र अब्दुल सलाम (40 वर्ष) के रूप में हुई है। जिनमें मोहम्मद छोटू के ऊपर पुरूषोत्तमपुर थाना में छः और बलथर थाना में दो अपराधिक मामला दर्ज है। जिससे उसका पूर्व से ही अपराधिक इतिहास जिला में रहा है।

छापेमारी टीम में योगापट्टी अंचल के पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, अवर निरीक्षक मनोज कुमार, उमेश कुमार यादव, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप, सहायक अवर निरीक्षक अमरनाथ सिंह, पाचरतन सिंह के साथ योगापट्टी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स