Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News रंगीन फव्वारा और अनेक जन सुविधाओं के साथ आकर्षक रूप में चित्रगुप्त मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया।

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर का बड़े ही आकर्षक रूप में संदर्यीकरण और सुरक्षा प्रबंध से जुड़े अनेक कार्यों की योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति दी गई है।

Bihar News Beautification of Chitragupta temple complex in an attractive form with colorful fountain and many public facilities: Garima

सोमवार को उक्त जारी योजना का निरीक्षण करने पहुंचीं महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि चित्रगुप्त समाज के इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर में पांच रंगों की रौशनी से नहाए हुए रंगीन फव्वारा का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यहां पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग प्रसाधन के साथ अनेक अन्य जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।उन्होंने बताया हजारों भक्त और श्रद्धालु परिवारों के लिए श्रद्धा आस्था और आकर्षक का केंद्र रहे चित्रगुप्त मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत मंदिर परिसर और सामुदायिक भवन की फर्श पर टाइल्स और पूरे परिसर का समतलीकरण के साथ पेबर ब्रिक्स, प्याऊ और रेलिंग लगाने की योजना जारी है।Bihar News Beautification of Chitragupta temple complex in an attractive form with colorful fountain and many public facilities: Garima

महापौर ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के इस ऐतिहासिक चित्रगुप्त परिसर की सुरक्षा और साज सज्जा पर नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत योजना के अनुसार विभिन्न मद में करीब पौने 15 लाख के खर्च स्वीकृत दी गई है। इस मौके पर नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन, ओबैद अहमद, पुन्नू श्रीवास्तव एवं स्थानीय लोग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स