Breaking Newsबिहार

Bihar News–बरांटी ओपी प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके कराने को लेकर पुख्ता प्रबंध किया है

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बरांटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुख्ता प्रबंध किया है।

Bihar News--बरांटी ओपी प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके कराने को लेकर पुख्ता प्रबंध किया है

संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखने और बरांटी थाना क्षेत्र पर बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने अपनी सभी अधिकारी से अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्रों मे मुहर्रम पर्व मे पैनी नजर रखेगे।और बरांटी ओपी क्षेत्र के जितने भी प्रतिनिधि लोग है सबसे अनुरोध किया कि अपने अपने क्षेत्रों पर ध्यान आर्कषित करे कि किसी तरह कि कोई अप्रिय घटना ना हो।सभी समुदाय आपस मे मिलजूलकर मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण मनाएं।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने यह भी आदेश दिया कि कोई भी आदमी नशा खाकर मुहर्रम पर्व मे नही आये।कोई भी लोहे का हथियार हाथ मे नही रहना चाहिए।कानून का पालन करे।।और डिजे के साथ मुहर्रम पर्व नही मनाना है।

Bihar News--बरांटी ओपी प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके कराने को लेकर पुख्ता प्रबंध किया हैओपी अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक समुदाय से बांड भरबाई है।अगर किसी तरह का कोई अप्रिय घटना होगा तो आप सभी लोग जिम्मेबार होगे।बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि लोग आज बरांटी ओपी के प्रांगण मे मुहर्रम को लेकर 3बजे शांति समिति की बैठक संपन्न हूआ।जिसमे सभी पंचायत के प्रतिनिधि को आये हुए थे।दयालपुर के पूर्व मुखिया प्रदुमण तिवारी, दयालपुर के सरपंच जगरनाथ राय,बहुआरा के वर्तमान मुखिया, एवं पूर्व मुखिया सुरेश राय,बहुआरा के पंचायत समिति ज्वाला प्रसाद भी उपस्थित हूए ।सभी प्रतिनिधि गण इस शांति समिति मे उपस्थित हूएं।और अंधरबाड़ा के वर्तमान मुखिया पंकज शर्मा भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाएं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स