Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News बैरिया पुलिस में भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बैरिया पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार 13अक्टूबर को सुबह 8 बजे बैरिया थानाध्यक्ष को मलाही टोला में आलोक यादव के घर के पीछे खर-पतवार एवं बसवारी में शराब छुपा कर रखने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बैरिया थाना की टीम उक्त स्थान पर पहुंच कर तलाशी ली। इस क्रम मे कुल 11 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई जिसकी कुल मात्रा 96.480 लिटर पाया गया। अभियुक्तो का सत्यापन कर छापेमारी की जा रही है। बरामद शराब को विधिवत जप्त कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।