Breaking Newsबिहार

Bihar News बगहा पुलिस ने पटना उत्पाद विभाग के सूचना पर भारी मात्रा में किया विदेशी शराब बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया बगहा एन एच 727 मुख्य मार्ग के चौतरवा पोखरा के समीप पटना से आई मध्य निषेध विभाग की टीम ने चौतरवा थाना की पुलिस के सहयोग से एक ट्रक में चोरी चुपके ले जाए जा रहे बिभिन्न प्रकार के 794 कार्टून अंग्रेजी शराब व बियर बरामद किया है।

Bihar News Bagaha Police recovered huge quantity of foreign liquor on the information of Patna Excise Department.पकड़े गये शराब की पुष्टि करते हुए बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि ट्रक में चोरी चुपके उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप बिहार लाया जा रहा था।जिस शराब को पटना से आए मध्य निषेध विभाग के टीम ने चौतरवा थाना की पुलिस के सहयोग से शराब लदे ट्रक को जप्त करते हुए मौके से ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया है। एस पी ने बताया कि शराब का खेप शराब धंधेबाजों द्वारा उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। जिसे एन एच 727 बगहा बेतिया मुख्य मार्ग पर चौतरवा से पकड़ा गया है।पकड़े गये शराब को शराब धंधेबाजों के द्वारा उत्तर बिहार के जिलों में पहुंचाने की तैयारी चल रही थी। जिसे पुलिस ने बिफल कर दिया। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक ने बताया कि पकड़े गए शराब में अंग्रेजी शराब इंपिरियल ब्लू,आर एस व बियर पाया गया है।जो लगभग 7524 लीटर है। जिसे जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।साथ ही पकड़े गए ट्रक चालक से पूछ ताछ की जा रही है।जिसमे कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।जिसके आधार पर शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।साथ ही उन्होंने बताया की यह करवाई मध निषेध बिहार इकाई पटना के सूचना के आधार पर की गई है।जिस छापेमारी दल में एस आई रामाश्रय यादव, बाल्मीकि प्रसाद, सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बिभाग के जवान शामिल रहे।उन्होंने बताया की अभी चालक का नाम गुप्त रखा गया है।ताकि आगे की करवाई की जा सके और धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जा सके।एस आई रामाश्रय यादव ने बताया की आगे भी अबैध शराब धंधेबाजों के विरुद्ध करवाई जारी रहेगी। शराब के धंधेबाज किसी भी हालत में बख्से नही जाएंगे।Bihar News Bagaha Police recovered huge quantity of foreign liquor on the information of Patna Excise Department.

चौतरवा रतवल धनहा मुख्य मार्ग अबैध शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है।लगातार हो रहे करवाई के बावजूद शराब धंधेबाजों का मनोबल नही गिर रहा है।और शराब धंधेबाज लगातार नियम कानून को ताक पर शराब का धंधा करने को बिबश है।ज्ञात हो की पूर्व में भी चौतरवा थाना की पुलिस ने एक ट्रक में लदे 822 कार्टून अंग्रेजी शराब सहित कई लक्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में शराब जप्त कर चुकी है।लगातार हो रहे करवाई के बावजूद शराब धंधेबाज अपने आदतों से बाज नही आ रहे है। जबकि शराब धंधेबाजों को पकड़ने को लेकर चौतरवा से बासी तक तीन से चार चेक पोस्ट भी बनाये गये है लेकिन उसके बाद भी पटना की टीम आकर शराब की बड़ी बड़ी खेप पकड़ रही है और चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मी मूकदर्शक बन केवल कोरम पूरा करने का कार्य करते है।जिससे पुलिस द्वारा बनाये गए चेक पोस्ट बेकार साबित हो रहे है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स