Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News नाले में कूड़ा कचरा डालने से करें परहेज, लोगों को झेलनी पड़ती है बदबू:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
नगर निगम क्षेत्र के सत्य नारायण पेट्रोल पंप से मंगलश्री होटल होकर स्टेशन चौक के मुख्य नाले की मैनुअल सफाई का कार्य को नगर निगम प्रशासन द्वारा जोर देकर किया जा रहा है, ताकि मानसून की बरसात तेज होने से पहले नाले को साफ किया जा सके।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सफाई उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मानसून की धमक के बीच मुख्य नाले की सफाई और उड़ाही कार्य को युद्ध स्तर पर पूरी गुणवगत के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर महापौर ने लोगों से कहा कि किसी को भी घरेलू कूड़ा कचरा नाला नालियों में नहीं डालने की अपील की।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके कारण ही पानी का बहाव प्रभावित होता है और आस पास के नागरिकों को नाले की बदबू झेलनी पड़ती है।