Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नाले में कूड़ा कचरा डालने से करें परहेज, लोगों को झेलनी पड़ती है बदबू:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।

नगर निगम क्षेत्र के सत्य नारायण पेट्रोल पंप से मंगलश्री होटल होकर स्टेशन चौक के मुख्य नाले की मैनुअल सफाई का कार्य को नगर निगम प्रशासन द्वारा जोर देकर किया जा रहा है, ताकि मानसून की बरसात तेज होने से पहले नाले को साफ किया जा सके।

Bihar News Avoid throwing garbage in the drain, people have to bear the stench: Garima

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सफाई उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मानसून की धमक के बीच मुख्य नाले की सफाई और उड़ाही कार्य को युद्ध स्तर पर पूरी गुणवगत के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर महापौर ने लोगों से कहा कि किसी को भी घरेलू कूड़ा कचरा नाला नालियों में नहीं डालने की अपील की।

Bihar News Avoid throwing garbage in the drain, people have to bear the stench: Garima

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके कारण ही पानी का बहाव प्रभावित होता है और आस पास के नागरिकों को नाले की बदबू झेलनी पड़ती है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स