Breaking Newsबिहार

Bihar News-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग मंच पर अरुण गौतम ने मगही गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण।सोनपुर।
विश्वमोहन चौधरी”सन्त”की

सोनपुर हम्मर बिहार हई सुंदर ज्ञान के खजनवा , पटना शहरिया घुमईह ए बालम और मगहिया पान हमरा खिलइह पियाजी जैसे एक से बढ़कर एक मगही लोकगीत गाकर आकाशवाणी और दूरदर्शन पटना के मगही लोकगायक अरुण कुमार गौतम ने पर्यटन विभाग के मंच पर से हजारों दर्शकों को खूब झुमाया ।

Bihar News- Arun Gautam enthralled the audience with Magahi songs on the Tourism Department stage of the world famous Sonpur Fair.वाद्ययंत्रों पर संगत कर रहे थे सुरेश प्रसाद ( औरगन ) , धीरज पांडे ( नाल ) , सुभाष प्रसाद ( बैंजो ) और आशीष पंडित ( पैड ) पर । इस मौके पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा अरुण गौतम को गज ग्राह का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Bihar News- Arun Gautam enthralled the audience with Magahi songs on the Tourism Department stage of the world famous Sonpur Fair.
इस मौके पर प्रख्यात कला सांस्कृतिक पुरुष एवं वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “सन्त” , राहुल रंजन गौतम , विश्वनाथ वर्मा , खुशबू गौतम , रीता कुमारी,रामजीत सिंह,अमित कुमार सिंह,पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कर्मचारी आदि भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स