Bihar news araria : नसीम हत्याकांड के दो माह बीतने के बाद भी आरोपियों की नही हो सकी गिरफ्तारी

मिंटू राय संवाददाता अररिया:-अररिया
जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत के माधोपरा निवासी नसीम की हत्या हुए दो माह बीत जाने के बाद भी हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।परिजन इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे है। परिवार के लोगो का कहना है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नकाम साबित हो रही हैं।
ज्ञात हो कि नसीम पिता स्व मन्नान का दो माह पूर्व हत्या कर तालाब में फेंक दिया था।परिवार के लोगो सात लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।परिवार के लोगो का पुलिस प्रसासन से अब इंसाफ की उम्मीद टूटने लगी है।मृतक के मां प्रवीण बेगम का कहना है कि पुलिस अभियुतो की गिरफ्तारी नही कर रही हैं।अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए एसपी और आईजी के पास जाऊंगी।
अगर पुलिस के एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार नही करती है तो पूरा परिवार भूख हड़ताल करेंगे,हत्या के दो माह बीत जाने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से लोगो का पुलिस प्रसासन से विस्वास उठने लगा हैं।लोगो मे आक्रोश भी है।