Bihar news अररिया आज भारत बंद का दिखा असरअररिया में

मंटू राय संवादाता अररिया
किसान मोर्चा द्वारा 10 महीना पूर्ण होने पर आज भारत बंद का आवाहन किया गया था जिसमें जन अधिकार पार्टी ने भी बंदी में शामिल हुए जन अधिकार पार्टी के जाप युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स प्रवक्ता जेडी यादव ने कहा कि पिछले 10 महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा हुआ है
परंतु यह बहरी सरकार को किसान के लिए कोई सुध नहीं है आज बिहार में एपीएमसी मंडी खत्म कर दी गई 2005 के बाद आज बिहारी किसान बंधुआ मजदूर एवं पलायन को मजबूर है आज किसानों की स्थिति देखने वाला कोई नहीं है दिल्ली के किसान संघर्ष ने एक उदाहरण पेश किया है
कि किसानों के हित में लगातार आवाज उठनी चाहिए इसलिए जन अधिकार पार्टी किसानों के मुद्दे पर साथ खड़ी है और इस बंदी को सफल बनाने में पूरी ताकत लगा दी इस कार्यक्रम में बालकृष्ण चौधरी जिला अध्यक्ष अररिया, इम्तियाज अली उर्फ लड्डू, सुलेमान, साकिब, हलचल अली धीरज किंग एवं अन्य साथी मौजूद थे।