Bihar News कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत आज दूसरे दिन भी संदिग्ध अवस्था में एक और महिला का शव बराबर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी करगहिया स्थित रजिस्टर कॉलोनी में गुरुवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला का फांसी लगा शव
संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है मृत महिला का शव किसी कपड़े के सहारे बंद कमरे में पंखे से झूम रहा था और उसका दोनों घुटना बिछावन पर सटा हुआ था बेड के पास खाली शराब की एक बोतल तथा मीट का हड्डी पढ़ा हुआ था।
सूत्रों के अनुसार महिला रामबाबू नमक एक व्यक्ति के मकान में किराया पर रह रही थी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस में दरवाजा तोड़कर जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जीएमसीएच हॉस्पिटल बेतिया में भेज दिया बताते चलेगी किसी इलाके में एक दिन पूर्व एक नाबालिक का पुलिस ने शव बरामद किया था जिसने अपने कथित प्रेमी द्वारा फोटो और वीडियो वायरल किए जाने से लोक लज्जा के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था ग्रामीणों के अनुसार इसी मकान में करीब 1 वर्ष पूर्व मकान मालिक के घर की एक महिला ने भी आत्महत्या कर लिया था इसके बाद मकान मालिक घर छोड़कर दूसरे मकान में रह रहा था और इस मकान को किराया में चला रखा था इस संबंध में कालीबाग ब ओपी प्रभारी अभय कुमार बालेंदु ने बताया कि महिला की पहचान निर्मला देवी 30 वर्ष के रूप में की गई है जिसने दो शादी कर रखा था उन्होंने बताया कि अभी तक शव लेने के लिए कोई नहीं आया है उसकी मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।