Bihar News: जय गुरुदेव रेसिडेंसियल विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित, संस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
छात्र-छात्राओं ने किया शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न कलायो का प्रदर्शन

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
वैशाली/भगवानपुर: वाद विवाद प्रतियोगिताएं सहित अन्य क्रियाकलापों में छात्र-छात्राओं की भागीदारी विद्यालयों का महा कर्तव्य बनता है वर्तमान युग में शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को विभिन्न विद्याओं में महारत हासिल करने की कला सिखलाना विद्यालय संचालको का परम कर्तव है।
आज मुझे काफी खुशी हो रही है की सुदूर देहाती इलाकों के निजी विद्यालय छोटे छोटे बच्चों मे संस्कार के साथ विभिन्न कलायो मे प्रांगत करा रहे है।उक्त बाते लालगंज विद्यायक संजय सिंह ने जय गुरुदेव रेसिडेंसियल विद्या मंदिर के नौवे स्थापना दिवस के अवसर पर नौनिहालो को पुरस्कृत करते हुए कहा।उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ साथ खेल कूद, बाद विबाद प्रतियोगिता,रंगोली, नाटक जैसे विद्यायायो मे मे विद्यालयों को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। बच्चों की प्रथम पाठशाला माता पिता होता है, माता पिता को विद्यालयों के साथ कदम से कदम मिला कर बच्चों के विकाश की रूप रेखा तैयार करनी चाहिए।
समारोह मे जब केजी एक की छात्रा मिस्टी ने रिकाडिंग डांस किया तो दर्शकों ने खूब तालिया बजायी।विद्यालय के बार्षिकोत्सव पर छात्र छात्रायो ने एक से बढ़ कर एक कार्यकर्म की प्रस्तुति की।विधायक संजय कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र छात्रायो को पूरकृत कर हौशाला अफजाई किया । आगत अतीतियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने किया।फोटो भी