संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
देश की सबसे बड़ी सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शासित सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान बूझकर ईडी के माध्यम से प्रताड़ित व परेशान कर रहे हैं। एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात कर दूसरे तरफ एक बीमार महिला को परेशान करने से ही सरकार की महिला सशक्तिकरण पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। सिर्फ आवाज दबाने को लेकर बार बार विभिन्न विभागों के द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान किया जाता है।
जिसको लेकर पश्चिम चम्पारण के बेतिया में पार्टी कार्यालय केदार आश्रम से पैदल विरोध प्रर्दशन जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समक्ष नारे बाजी और अपना विरोध दर्ज करवाया गया। जिसको लेकर क्रांग्रेस का शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण को एक ज्ञापन भी सौंपा है। विरोध प्रर्दशन जुलूस नगर के मुख्य मार्गों लाल बाजार, तीन लालटेन चौक और जनता सिनेमा के रास्ते समाहरणालय के मुख्य द्वार तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना प्रर्दशन किया। जुलूस में बेतिया व बगहा जिले के वरिष्ठ क्रांग्रेस नेता, युवा व छात्र क्रांग्रेस सभी ने रोषपूर्ण प्रर्दशन किया।