Breaking Newsबिहार
Bihar News- जिला पदाधिकारी, वैशाली के (कार्यालय कक्ष) में आम लोगों से साक्षात्कार (जनता दरबार) कार्यक्रम आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-97 परिवाद पर सुनवाई करते हुए निदेशित किया गया की सभी परिवाद पत्र-07 दिनों के अन्दर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराया जाए। उक्त जनता दरबार में जिला के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सभी प्राप्त परिवादों का विषय/विभाग निम्न प्रकार हैः- राजस्व एवं भूमि सुधार-53, स्थापना-03, सामाजिक सुरक्षा-01, बाल संरक्षण ईकाई-01, विद्युत-01, नगर परिषद्, हाजीपुर-04, आपूर्ति-02 एवं अन्य विभागों से 32 परिवाद पत्र प्राप्त हुए।