Bihar News-उच्च विद्यालय पोखरैरा में मुख्य द्वार पर गेट निर्माण में अनियमितता को ले आवेदन दिया डीएम को

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
राजापाकर — प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मखदुमपुर पोखरैरा डुमरी खुर्द में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद योजना द्वारा विद्यालय में गेट निर्माण में अनियमितता को ले अनेक लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी वैशाली को दिया है. जिसमें कहा गया है कि गेट निर्माण के ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है ।
प्राक्कलन के अनुसार 15/15 इंच का पिलर देकर ठेकेदार को विद्यालय के मुख्य द्वार पर गेट निर्माण करना था. लेकिन 10/ 10 का पिलर देकर ही मनमानी ढंग से गेट का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया तथा फिर से गेट तोड़कर 15/15 का गेट निर्माण करने की बात कही. परंतु ठेकेदार वही 10 की इंच के पिलर के बगल से 5 इंची का पिलर नया जोड़कर बनाना चाह रहे हैं. जिस पर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया है. तथा कहा कि यह पिलर मजबूत नहीं होगा कभी भी गिर सकता है तथा कोई अनहोनी घटना घट सकती है. वही ठेकेदार भी फिर से गेट तोड़कर 15 /15 का गेट नहीं बनाने पर अरे हुए हैं . जिस पर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया है. आवेदन में जिला पदाधिकारी वैशाली से जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में राम इकबाल सिंह, सानु झा, मुन्ना सिंह, आमोद कुमार सिंह, गुलशन कुमार, दीपक कुमार झा, चंदन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, नीतीश कुमार ,दिलीप झा, आलोक कुमार रोशन कुमार संतोष कुमार भूषण सिंह रामसागर सिंह सहित अनेक लोग शामिल है.