Breaking Newsअन्य राज्यबिहारवैशाली

Bihar News :520लीटर अवैध देशी शराब के साथ आँल्टो सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-बिहार मे पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब माफियाओं को चैन नही।तरह तरह के उपाय कर बेचते है शराब।इसी कड़ी मे प्रातः गस्ती के दौरान एएसआई मनोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलो के साथ520लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त वह आँल्टो कार को जप्त किया।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनूसार एक आँल्टो गाड़ी पर8बोरा मे10,10लीटर का पाउच पैक कर आँल्टो कार लेकर बिदुपुर थाना क्षेत्र से लेकर महुआ किसी को देने जा रहा था।

 

सुबह गस्ती के दौरान एएसआई मनोज कुमार नेसुरक्षाबलों के साथ बिदुपुर स्टेशन बेलकुडा रोड के कछुआही पुल के पास एक आँल्टो पर लदा8 बोरा पाउच ले जाते देखा।पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा।ड्राइवर को रूकने का इशारा किया लेकिन वह नही रोका।पीछा कर सुरक्षाबलों कछुआही पुल के पास धर दबोचा।पुछे जाने पर उसने अपना नाम उदय सिह के पुत्र विशाल कुमार तथा घर कंचनपुर थाना बिदुपुर बताया।कागजी प्रक्रिया पूरी कर ड्राइवर को कल जेल भेजा जाएगा।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स