Breaking Newsबिहार

Bihar News: अल्लीपुर ने बैकुंठपुर को हराया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।प्रखंड क्षेत्र के बुनियादी विद्दालय जाफरपटी के क्रिकेट प्ले ग्राउंड मे जेपीएल क्रिकेट क्लब द्बारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे स्व,सुनील कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हूए बैकुंठपुर की टीम को रोचक मुकाबला के बीच पराजित किया।अल्लीपुर की टीम कप्तान कुंदन कुमार के कुशल नेतृत्व मे 212 रन बनाया जबकि बैकुंठपुर की टीम मे मुन्ना कुमार को मैन आँफ दी मैच मैच से नवाजा गया।टीम मे राजेश कुमार,विकास कुमार,मनीष कुमार निखिल कुमार,सौरव लाल,राजु ने बेहतर प्रदर्शन किया।बैकुंठपुर की टीम ने भी जीतने के लिए कोई कसर नही छोड़ा।जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के व्यवस्था पक मो,इन्तकाब आलम, एवं राजा सिह,स्व,सुनील कुमार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की लगातार चौथे मैच जीतने पर टीम संयोजक शिवनाथ सिह,विक्रात पटेल, वार्ड सदस्य रामनरेश सिह,अभय सिहशिवसागर सिह,अभय सिह,सोनु कुमार, पिन्टू कुमार,संतोष कुमार, गब्बर सिह,विकास कुमार,गुलसन कुमार ने बधाई दी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स