Breaking Newsबिहार

Bihar News-गंडक के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें सभी पदाधिकारी

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

हाजीपुर, 8 जुलाई।

गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय आज प्रातः 6 बजे ही बोट पर तिरहुत तटबंध का निरीक्षण करने निकल पड़े। साथ में एडीएम, एसडीएम और अन्य पदाधिकारी भी रहे। वे हाजीपुर से लालगंज के बसंता जहानाबाद बांध तक गए।

Bihar News- All officials should be in alert mode in view of the rising water level of Gandak
जिला पदाधिकारी द्वारा अपने पदाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहते हुए निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
वे लालगंज के बसंता जहानाबाद तक गए और पदाधिकारियों को नियमित रूप से तटबंधों का मुआयना करने और अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। तिरहुत तटबंध की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया।

Bihar News- All officials should be in alert mode in view of the rising water level of Gandak
स्थानीय लोगों से भी ततबंध सुरक्षा के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं सुझाव लिया गया। लालगंज के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को नियमित रूप से बांधों का मुआयना करने तथा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
वे क्लब घाट, बाला दास घाट होते हुए राम बाग घाट तक गए। कटाव वाले जगह पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। तटबंध की सुरक्षा में आपदा मित्रों को डेप्यूट करने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि 2 जुलाई को भी जिला पदाधिकारी द्वारा बसंता जहानाबाद बांध का निरीक्षण किया गया था।
आज के निरीक्षण के समय एडीएम, एसडीएम, सीओ, बीडीओ, बाढ़ जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स