संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अखिल भारतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की पश्चिम ज़िला कमिटी द्वारा संविधान निर्माता , महान विभूति , भारत रत्न से सम्मानित बी आर अंबेडकर के 131 वीं जयंती के अवसर पर रिक्शा मजदूर सभा भवन बेतिया में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर आयोजित सभा में बोलते हुए पश्चिम चम्पारण जिला खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री का. प्रभुनाथ ने कहा कि बाबा साहब राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के एक प्रखर सेनानी थे । वे देश के प्रथम विधि मंत्री बने । दलित वर्ग के साथ छुआ छूत के विरुद्ध वे आजीवन लड़ते रहे। आज मोदी सरकार मनुवादियों के इशारे पर दलितों पर हमले कर रही है । इसके विरुद्ध एक मजबूत संघर्ष खड़ा करना है ।
उन्होंने कहा कि आइए आज उनके 131 वीं जयंती के अवसर हम सब छुआ छूत और धर्म तथा जाति प्रथा को समाप्त कर एक समाजवादी भारत बनाने का शपथ लें ।

इस अवसर पर किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष का. प्रकाश वर्मा , सीटू के जिला अध्यक्ष का. बी के नरुला , हरेन्द्र प्रसाद , शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , आस महमद , शम्भु प्रसाद आदि थे।