Bihar News–ईद उल अजहा के दिन दर्दनाक सड़क हादसे में अकबर की मौत

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली)ईद उल अजहा के पर्व की खुशी के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में अकबर की मौत की खबर ने सबको झकझोर दिया।
फाइल फोटो अकबर
सड़क हादसे में जन्दाहा थाना क्षेत्र के गराही बाशिंदा मोहम्मद अकबर अंसारी पिता मोहम्मद मकसूद अंसारी की मौत से गराही में मातमी माहौल है।हर घर गमजदा है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकबर अंसारी अपने नानीहाल मोकीम चक गांव हाजीपुर जन्दाहा रोड के कोआरी चौक ईद उल अजहा के मौके पर गया था।जहां से लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार पिक अप ने उसे जोरदार ठोकर मार दी।जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक मोहम्मद अकबर गुजरात में टायर की दुकान पर मजदूरी करता था।
ईद उल अजहा के मौके पर घर आया था।मौत की खबर से घर पर मातम पसरा है।मां बाप के साथ बीवी,दो साल का बेटा और तीन भाई सब का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं घटना की खबर मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।जनाजे की नमाज कल होगी।