Bihar news राजापाकर प्रखंड को बाढ ग्रस्त घोषित करने की मा्ंग-अजय मालाकार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। हाजीपुर वैशाली
हाजीपुर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने राजापाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं विभिन्न गांवों मे अधिक वर्षा से जलमग्न होने के कारण यहां की आम जनता बाढ की चपेट मे आ जाने से जान माल की काफी क्षति हूई।
जिसके लेकर उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं हाजीपुर लोकसभा के सांसद फशुपति कुमार पारस को आग्रह करते हूए कहा कि राजापाकर प्रखंड को बाढ ग्रस्त घोषित किया जाए।
क्योंकि यहां के किसान ने इस बार अपने खेतो मे अधिक पानी होने के कारण ना तो धान रोपनी कर पाए।जिसके कारण किसान के सामने अनेक समस्या उत्पन्न हो गई।ना तो पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो पा रहा है,ना ही लोगो के लिए भोजन सही से उपलब्ध हो पा रहा है,ना रहने के लिए कोई व्यवस्था हो रही है।
जिसके लेकर लोगो मे काफी आक्रोश है।बाढ ग्रस्त लोगो के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई।तत्काल अपने स्तर से आकलन कर बाढ ग्रस्ति लोगो के बीच सामुदायिक किचन, पशु के लिए चारा,नाव,पन्नी,त्रिपाल,चलंत शौचालय यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए।