संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा!नवादा-नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले मे विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।इस बाबत पीड़िता ने महिला थाना मे ससुराल वालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़िता ने बताया कि उनके पति गुजरात मे रेलवे मे लोको पायलट है।3सितंबर को वह गुजरात से घर आई।तब ससुराल वालो ने घर मे घुसने से मना कर दिया।किसी प्रकार वह घर मे घुसी तो ससुर व देवर ने अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे।इससे मना करने पर उन लोगो ने मारपीट की।महिला का यह भी कहना है कि पति ने अपनी कमाई से गुजरात मे जमीन खरीदी है।
लेकिन ससुर उस जमीन को देवर के नाम पर लिखने का दबाव बना रहे है।इससे मना करने पर उनके साथ इस प्रकार की हरकत की जा रही है।उन्होंने बताया कि कमरे मे बंद कर जान मारने की नीयत से बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई।जिससे वह बेहोश हो गई।अगले दिन होश आने पर वहां से जान बचाकर निकली और सदर अस्पताल मे इलाज कराया।
पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले उसे घर मे रहने नही दे रहे है।उन्होंने सास,ससुर,देवर व देवरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हूए कानूनी कारवाई की मांग की है।आरोपित ससुर नरहट प्रखंड क्षेत्र मे ग्राम सेवक के पद पर है।महिला थाना प्रभारी ने कही है कि आ्वेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।दोषियों पर कारवाई की जाएगी।