Bihar news : पांच चक्र के वैक्सिनेशन के बाद नगर के वार्ड 24 में प्रथम चरण का टीकाकरण सम्पन्न:गरिमा
संवाददाता : मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम के सघन व्यवसायिक क्षेत्र लाल बाजार वार्ड 24 के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रथम टीकाकरण का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का फस्ट डोज़ पूरा होने के सत्यापन के लिये लगातार दो दिनों तक डोर टू डोर सर्वेक्षण कराया गया। इसके बाद 26 जुलाई सोमवार को देर शाम तक फस्ट डोज के वैक्सिनेशन का कार्य पूरा कर लिया गया। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 24 को प्रशासनिक स्तर से कोरोना के फस्ट डोज के वैक्सिनेशन से शत प्रतिशत आच्छादित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
वही क्रमवार सेकेंड डोज के टीकाकरण का अभियान शत प्रतिशत आच्छादन तक क्रमवार जारी रहेगा। यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को हजारीमल धर्मशाला रोड में स्थित पातालेश्वर महादेव के मंदिर परिसर में वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर मौजूद लोगों को स्वस्थ्य जीवन की शुभकामना देते हुये निवर्तमान सभापति ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि सनातन धर्म के सर्वोत्तम सावन मास के पवित्र प्रथम सोमवारी को हमारे वार्ड 24 के फस्ट डोज के वैक्सिनेशन का कार्य पूरा होना एक तरह से महाकाल के रूप में ख्यात भगवान महादेव का आशीर्वाद ही है। मौके पर नवेन्दु चतुर्वेदी, वार्ड जमादार इंदल कुमार, अनुराग चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।.