Breaking Newsबिहार

Bihar News-प्रशासन का अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक 

 संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
डीएम – एसपी द्वारा प्रतिदिन की जा रही है मॉनिटरिंग
हाजीपुर ,26 जून।
प्रशासन का अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक से आज लगातार चौथे दिन हड़कंप मचा रहा। अवैध लघु खनन के विरुद्ध कार्रवाई में अभी तक 24 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के निर्देश पर बालू के अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई में लगभग 28 लाख रुपए का दंड लगाया जा चुका है। लघु खनिज एवं बालू के अवैध खनन,ओवरलोड परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार व्यापक कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में उजाला बालू के 6 , पीला बालू के 13 वाहन तथा 5 अन्य खनिज लदे वाहन जब्त किए गए।

Bihar News-प्रशासन का अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक 
मालूम हो कि जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले चार दिनों से लगातार अवैध खनन का स्वयं मॉनिटरिंग किया जा रहा है आज गूगल मीट के माध्यम से हुए बैठक में एडीएम, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ , डीटीओ , डीएसपी हेडक्वार्टर, जिला खनन पदाधिकारी, माइनिंग इंस्पेक्टर, सभी सीओ तथा सभी थाने के थाना इंचार्ज उपस्थित थे।

Bihar News-प्रशासन का अवैध खनन पर सर्जिकल स्ट्राइक 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स