Bihar News-सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का प्रशासन ने दिए निर्देश

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
प्रतिमा रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य ,लाइसेंस नहीं लेने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
–बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार
डीजे ,अश्लील गीत, ज्यादा ध्वनि विस्तार यंत्र ,जबरन चंदा वसूल ने पर रहेगा प्रतिबंध –थानाध्यक्ष राजनंदन
सोनपुर । सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी को लेकर रविवार को सोनपुर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों के साथ सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन व सोनपुर बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार के संयुक्त रूप से अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा समारोह को आपसी सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने, समय पर विसर्जन करने,अश्ली गीत बजाने ,डीजे बजाने,ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रयोग ज्यादा करने ,जबरन चंदा वसूलने ,प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट चार्ज समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने उपस्थित लोगों को कहा कि पूजा पंडाल व प्रतिमा रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस नहीं लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान डीजे व आर्केस्ट्रा ,अश्लील गीत बजाने,ध्वनि विस्तार यंत्रों का ज्यादा प्रयोग करने ,जबरन चंदा बसूलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित लोगों को 14 फरवरी को सरस्वती पूजा एवं 15 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन करने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष राजनंदन ने कहा कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरानजनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए । इस दौरान बैठक में शामिल लोगों ने पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सहयोग का आश्वासन दिया। डीजे पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन एक ही दिन में सभी को कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सरस्वती पूजा पंडाल के समीप तार को दुरुस्त करने ,कटे टूटे तार का प्रयोग नही करने का निर्देश दिया। पूजा समिति सदस्य को लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही पूजा समिति सदस्य का नाम ,पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आवेदन में जरूर अंकित करना है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है ।कहीं पर किसी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो इसके लेकर पुलिस हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं । उपस्थित लोगों को उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर नजर रखे एवं तुरंत सूचना प्रशासन को देने की भी बात कही गयी । विसर्जन जुलूस के दौरान धार्मिक उन्माद वाले गाने बजाने वाले सहित कानून का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । किसी प्रकार के क्षेत्र में घटना या किसी तरह के वैसे लोग जो पूजा के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे वैसे लोगों को चिन्हित कर सूचना जरूर प्रशासन को दे जिससे उस पर कार्रवाई किया जा सके।
बैठक में पूजा एवं विसर्जन के लिए रूट चार्ट के बारे में भी जानकारी ली गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्य, साउंड सिस्टम भाड़े पर देने वाले और अन्य लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर सरपंच भारत सिंह ,अरुण सिंह, दिलीप कुमार ,मनन ओझा ,मुकेश राम ,कन्हैया जी मुकुंद, सरपंच प्रतिनिधि जुनारवी महतो, मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय, मुखिया प्रतिनिधि राजा सिंह ,मुखिया अशोक राय,प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार समिति सदस्य बंम भोली राय, डॉ रंजीत सिंह, चुन्नू कुमार, छोटू महतो, अयूब खान ,समाजसेवी लाल बाबू पटेल , सहित कई समाज सेवी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति सदस्य गण के अलावा डीजे संचालक मौजूद रहे ।