Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : सात दिन के अंदर पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई में सुधार नहीं करने पर कार्रवाई तय:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 में अवस्थित पादरी दुसैया और मरियम टोला में तीन तीन दिन पर सफाईकर्मियों के आने की शिकायत मिली थी। इसकी शिकायत पाकर वार्ड 33 के पादरी दुसैया में दल बल सहित पहुंचीं महापौर ने आउट सोर्सिंग एजेंसी के मैनेजर ओम प्रकाश की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि आज से एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था में मूल भूत सुधार नहीं हुआ तो एजेंसी और उसके कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Bihar News : सात दिन के अंदर पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई में सुधार नहीं करने पर कार्रवाई तय:गरिमाउन्होंने पाथेय के प्रबंधक और नगर निगम के सफाई निरीक्षक से भी कहा कि सप्ताह में सातों दिन और रविवार को और विशेष साफ सफाई सुनिश्चित करने का सख्त लहजे में निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण के इस दौर में पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था फिर लचर लग रही है। श्रीमती सिकारिया में कहा कि सातों दिन साफ सफाई सुनिश्चित करने साथ प्रत्येक रविवार को विशेष सफाई अनिवार्य है। वहीं कार्य में लापरवाह या नकारा सफाई कर्मियों की छुट्टी कर देने और पूरे नगर निगम क्षेत्र में रोटेशन के अनुसार घर घर से कचरा उठाने और नाले नालियों की उत्तम उड़ाही और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को भी बताया कि चुनाव पूर्व ही पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई की जिम्मेदारी पटना की एजेंसी ‘पाथेय’ को सौंपी गई है। मानव बल से लेकर संसाधनों तक की आपूर्ति साफ सफाई के लिए चयनित उक्त आउट सोर्सिंग एजेंसी को करनी है।

Bihar News : सात दिन के अंदर पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई में सुधार नहीं करने पर कार्रवाई तय:गरिमाइसके लिए मासिक तौर पर लाखों का भुगतान नगर निगम प्रशासन कर रहा है। इसकी जानकारी देते हुए लोगों को श्रीमती सिकारिया ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि साफ सफाई में समस्या होने पर पहले अपने वार्ड जमादार, फिर नगर पार्षद और उससे भी सुधार नहीं होने पर खुद उनको जानकारी देने का अनुरोध महापौर श्रीमती सिकारिया द्वारा पादरी दुसैया और मरियम टोला के नागरिकों से किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स