Breaking Newsबिहार

Bihar News: मतदाताओं की संख्या अनुसार वार्ड 9 सबसे बड़ा, तो वार्ड 12 सबसे छोटा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

बिहार/अररिया: जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित की गई मतदाता सूची के अनुसार अररिया नगर परिषद के 29 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 64, 110 हैसंशय दूर होने के बाद नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी ताकत, जोर पकड़ चुका है चुनाव प्रचार का सिलसिला, प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज नगर निकाय चुनाव पर लगे संशय के बादल पूरी तरह छंट चुके हैं। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच व्याप्त ऊहापोह का माहौल अब पूर्णत: खत्म हो चुका है।

Bihar News-अररिया नगर परिषद में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से 9 नंबर वार्ड सबसे बड़ा तो 12 नंबर वार्ड सबसे छोटा होगा

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दोबारा चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के बाद से अदालती पेंच के कारण प्रत्याशियों के मन में निर्धारित समय पर चुनाव को लेकर संशय का माहौल व्याप्त था। जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। लिहाजा प्रत्याशी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर एक बार फिर से अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं।Bihar News-अररिया नगर परिषद में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से 9 नंबर वार्ड सबसे बड़ा तो 12 नंबर वार्ड सबसे छोटा होगा

अररिया नगर परिषद में मुख्य पार्षद पद पर 14 उम्मीदवार पहली बार मुख्य पार्षद का चयन में आम मतदाताओं की भागीदारी ने नगर निकाय चुनाव को बेहद रोमांचक बना दिया है। अररिया नगर परिषद में ही मुख्य पार्षद पद पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, उप मुख्य पार्षद पद पर 8, नगर परिषद के कुल 29 वार्डों में कुल 131 उम्मीदवार इस बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया में क्षेत्र के कुल 64 हजार 110 मतदाता अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसके लिए नप क्षेत्र में कुल 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं चुनाव की सफलता को लेकर प्रशासन सक्रिय नगर निकाय चुनाव की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 12 से 14 दिसंबर के बीच मोक पोल कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर चुनाव संबंधी सभी कोषांग पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की सफलता को लेकर एहतियाती तौर पर सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है अररिया नगर परिषद में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से 9 नंबर वार्ड सबसे बड़ा तो 12 नंबर वार्ड सबसे छोटा होगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित की गई मतदाता सूची के अनुसार अररिया नगर परिषद के 29 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 64, 110 है। निकाय चुनाव अब इसी मतदाता सूची के अनुसार होना तय है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स