Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News डेढ़ दर्जन कांडों का फरार अपराधी उड़ीसा से गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

बिहार एसटीएफ ने उड़ीसा पुलिस की सहयोग से उड़ीसा से पश्चिम चंपारण के बलथर थाना निवासी करीब 1 साल से फरार अपराधी को भर दबोचा है ।

Bihar News absconding culprit of one and a half dozen cases
 arrested from orissa

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मैनाटांड़ प्रखंड के माधुरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुरेश राम पुलिस का हथियार छिनने के प्रयास में गाली गलौज और मारपीट करने तथा भारत नेपाल की सीमावर्ती बलथर, इनरवा, मैनाटांड़ ,सिकटा आदि कई थानों का वांछित अपराधी को प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा पुलिस के सहयोग से उड़ीसा से गिरफ्तार कर बेतिया पुलिस को सौंप दिया है ।

Bihar News absconding culprit of one and a half dozen cases
 arrested from orissa उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर लगभग 19 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जो करीब एक बरसों से फरार चल रहा था और बिहार एसटीएफ को इसकी तरह थी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स