संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगीटोला गांव में हुई भीषण आगलगी की घटना में करीब 3 दर्जन घर जलाकर राख हो गयी। वहीं 4 बकरियां भी जलकर राख हो गई। इस आगलगी की घटना में नगद रुपया सहित लाखों की संपत्ति जलने की अनुमान है।

यूपी एवं बिहार के अग्निशमन दस्ता द्वारा मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार आग शार्ट सर्किट से लगने की बात बतायी जाती है। घटना रविवार की करीब 3 बजे की बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रामकिशुन साह के घर शार्ट सर्किट से आग लग गया और देखते ही देखते विद्या यादव का घर पकड़ लिया। जहाँ विद्या यादव के घर से सिलेंडर फटा जिससे आग फैल गया और जनकलाल यादव, सुरेंद्र यादव, गोरखलाल यादव, उमेश यादव, केदार यादव, घुरली देवी, राजेश पासवान, रविन्द्र पासवान, सुरेश गोड़, सितन चौधरी, पप्पू साह ,सहित करीब तीन दर्जन घर जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर धनहा, पिपरासी, भीतहा, एवं यूपी के अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुँचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस हुई आगलगी की घटना में नगद सहित लाखो रुपये, का अनाज, गहना, कपड़ा फर्नीचर, आदि जलकर राख हो गया है। वही मोहित यादव की 4 बकरियां जलकर राख हो गई। मौके पर पहुचे अंचलाधिकारी ने बताया कि, अग्नि पीड़ितों को तुरंत मुआवजा मुहैया कराया जा रहा है।