Breaking Newsबिहार

Bihar News: गोरौल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव के एक युवक की मौत महाराष्ट्र के स्टील प्लांट मे काम करने के दौरान हो गयी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।गोरौल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गाऔव के एक युवक की मौत महाराष्ट्र के स्टील प्लांट मे काम करने के दौरान हो गयी।घटना के संबंध मे बताया गया कि गोरौल थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गाऔव निवासी दीपनारायण साह के 26वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत मेटल भट्टी के ब्लास्ट करने के कारण हो गयी।बुधवार को गांव मे लाश आते ही कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि मृतक आकाश विगत20दिसंबर को ही अपने घर से महाराष्ट्र गया था।वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद जालना एम आईडीसी मेटारोल्स कंम्पनी(स्टील प्लांट)मे किरान आँपरेटर का काम करता था।उसी मे सोमवार को मेटल भट्टी फड़नीस ब्लास्ट कर गया और यह युवक उस समय भट्टी के पास ही था।हालांकि ब्लास्ट के समय लगभग6व्यक्ति थे जिसमे से दो व्यक्ति आकाश एवं छपरा के अरविंद नामक व्यक्ति बुरी तरह झुलस ग्ए और दोनो की मौत हो गयी।वही चार व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये।इसकी सूचना वही किसी अन्य कंपनी मे काम करने वाले गांव के ही मन्टू को मिली और वह तत्क्षण पहुंच वहां से एम्बुलेंस मे लादकर शव को लेकर गांव आ गया।गांव मे शव पहुचते ही लोगो का तांता लग गया।माता पिता कलेजा पीट पीटकर माता पिता कलेजा पीट पीटकर अपने मृत बेटे से कह रहे है कि अब बुढापे की बोझ को कौन उठायेगा।वही पत्नी निरन्तर रैती जा रही है।और कहती है कि इन छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएं।कैसे करेगे इनका पालन पोषण हम सब किसका इंतजार करेगे।बच्चे किसे पापा पापा कह कर दौड़ेंगे, पाऔच साल की बड़ी बच्ची पिता की लाश को देखकर आवाक है।कुछ बोल नही पाती है तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक समझ नही पा रही है कि यह क्या हो रहा है और रो रही माऔ से लिपट जाती है।वही 3महीने की दुधमुंही बच्ची को क्या पता कि उसके माथे से पिता का साया उठ गया।गांव के समाजसेवी देवानंद जी बताते है कि इस परिवार का भरण पैषण करने वाला यही था।एक छोटा भाई है जो पढाई कर रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स