Breaking Newsबिहार
Bihar News: चौकीदार समेत छ: नामजद के विरुद्ध थाने मे लिखित आवेदन दिया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर के कठौलिय गांव मे एक व्यक्ति के गाली गलौज किया गया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।तथा धारदार हथियार से घायल कर दिया गया।घायल का इलाज बिदुपुर पीएचसी अस्पताल मे किया गया।इस मामले मे घायल विमल पासवान द्बारा बिदुपुर थाने मे तैनात चौकीदार बालेश्वर पासवान समेत छ:नामजद के विरुद्ध थाने मे लिखित आवेदन दिया।
आवेदन मे कहा कि चौकीदार के घर के समीप अंडा खरीदने ग्ए तो उसके साथ गाली ग्लौज किया गया तथा चौकीदार द्बारा धारदार तारछेबुआ हँसुली से वार कर दिया गया जिससे बाया हाथ कठ गया।