Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एक ट्रक विदेशी शराब बरामद चालक गिरफ्तार

 संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया
बिहार मद्य निषेध पटना की टीम ने मझौलिया पुलिस के सहयोग से एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चंडीगढ़ के ट्रक चालक गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती चौक के पास बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ में चिमनी के पास एनएच 727 पर मद्य निषेध पटना की टीम और मझौलिया पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में दिल्ली से आ रहे एक ट्रक पर चार डी जी जेनसेट में मशीन के बदले भारी मात्रा में 343 कार्टून विदेशी शराब विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब बरामद किया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर WB73G 0567 है। बरामद विदेशी शराब में क्लासिक व्हिस्की रॉयल स्टाइल रॉयल स्टाइल एवं मेकडॉल आदि शामिल है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब की बड़ी खेप मोतिहारी ले जाया जा रहा था।

 

Bihar news एक ट्रक विदेशी शराब बरामद चालक गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स