संवाददाता राजेन्द्र कुमार
काशीपुर /वैशाली
जिसमें देश के परिस्थिति हालात पर चर्चा की गई. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विद सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र यादव सहित स्थानीय समाज सेवी, शिक्षाविद, गणमान लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने किया एवं संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने आज के समाज एवं देश की स्थिति एवं हालात पर चर्चा किया. तथा कहा कि हमारा संविधान सपनों के बुनियाद पर टिका है .बाबा साहब ने संविधान में सबको समान अधिकार दिया है. देश में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी बिजली की व्यवस्था पहले से ठीक हुआ है. लेकिन पिछले 10 साल से देश पीछे चल रहा है. लोकतंत्र का मानदंड को खत्म किया जा रहा है .सत्तापक्ष विपक्ष को परेशान करने का कार्य कर रहे हैं. जो बीजेपी में है वह ठीक है जो विपक्ष में है उसे इडी सीडी से जांच कराई जा रही है .देश में पैसे वालों पूंजीपतियों का बोल वाला है. देश की सता पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है. बिहार में कौरी के भाव जमीन को अडानी को दे दिया गया. पूरे देश में हिंदू मुस्लिम का अभियान चलाया जा रहा है. एस आईआर लाकर बिहार को लोगों को परेशान किया गया. देश में मनुवादी व्यवस्था को लाने की तैयारी हो रही है. देश में न्यायपालिका भी सुरक्षित नहीं है .सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंका जा रहा है. वही दलित वर्ग के आएसस को प्रताड़ित किया रहा हैं जो की ठीक नहीं है. देश में सभी को एक समान अधिकार दिया गया है .वहीं अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया भारत संवाद के विजेंद्र यादव ,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में सोशलिस्ट पार्टी ही आम व्यक्ति की समस्या हल कर सकती है. मध्यम वर्ग की पार्टी ने हमेशा उनका शोषण करने का कार्य किया. देश को अडानी अंबानी कॉरपोरेट घराने के लोग चल रहे हैं।
मौके पर उपस्थित भारत जोड़ो अभियान बिहार के शहीद कमल, कामायनी स्वामी, ऋषि आनंद, उमेश शर्मा, सुरेश प्रसाद सिंह, विजेंद्र यादव, सरोज सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंन्हा, रंजीत कुमार रोशन, सरवन पासवान, अनिल कुमार सिंह ,विजय कुमार यादव, बृजभूषण कुमार, अनिल कुमार शामिल है. वही धन्यवाद ज्ञापन कुमारी सरोज सिंह ने किया।