Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आज जिला खनन की समीक्षा बैठक हुई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
ज़िला खनन की समीक्षा बैठक मे खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जिले के पांच बालूघाट की इ-नीलामी हुई है अनिलामित बालु घाट हेतु पुनः ई-निविदा आमंत्रित की जाएगी।

Bihar News-A review meeting of District Mining was held today under the chairmanship of District Officer Shri Yashpal Meena
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 अप्रैल से अब तक 104 वाहनों को लघु खनिज के अवैध खनन एंव परिवहन के जुर्म मे जब्त की गई है, जिनसे 1 करोड़ 14 लाख जुर्माना वसूला गया है, 10 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
104 वाहनों मे 50 ट्रेक्टर, 43 ट्रक, 9 हाइवा, 1 पिकअप और 1 पॉक्लेन शामिल है।
ज़िला पदाधिकारी ने नाव और अन्य वाहनों के द्वारा अवैध बालू के परिवहन पाए जाने पर कड़ी करवाई का निदेश दिया है।एक माह के अंदर जब्त वाहनों के द्वारा दंड राशि जमा नहीँ करने पर नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजने का निदेश खनन पदाधिकारी एंव पुलिस प्रशासन को दिया गया। साथ है नीलामी हेतु लंबित वाहनों के अविलंब मूल्यांकन करने का निदेश ज़िला परिवहन पदाधिकारी को दिया है।Bihar News-A review meeting of District Mining was held today under the chairmanship of District Officer Shri Yashpal Meena

बैठक में डीएसपी (मुख्यालय), एसडीपीओ, हाजीपुर,जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्य विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स