Bihar news:-हनुमान मंदिर के अगल-बगल मे लगा गंदगी का ढेर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिले के हाजीपुर महुआ के मुख्य मार्ग स्थित रानीपोखर चौक पर बना भव्य हनुमान मंदिर के आसपास गंदगी का ढेर लगा हूआ देखा।मिली जानकारी के अनूसार हनुमान मंदिर का निर्माण लगभग 1982 को छड़पन दास महात्मा ने इस मंदिर का निंव डाला था।जो 1982मे बनकर तैयार हूआ था।मंदिर बनने के बाद उस मे पूजा पाठ शुरू होने लगा।
हनुमान मंदिर का अध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिह के देख रेख मे यह मंदिर रहा।लेकिन मंदिर का देख रेख अधुरा रहता है।मंदिर के अध्यक्ष भी इस पर कोई ध्यान नही देता है।न कोई पुजारी है मंदिर मे।मंदिर के दिवाल पर गंदगी का अ़मबार है।स्थानीय नगीना पासवान का कहना है कि इस मंदिर को कोई देखने वाला नही है। यहां साधु संत भी नहीं रहता है।उनका कहना है कि भूखे पेट कौन इस मंदिर पर रहेगा।नगीना पासवान का यह भी कहना है कि एक संन्यासी आकर कभी कदाल आकर पुजा कर देता है।वही संन्यासी साफ सफाई कर देता है।मंदिर मे इनकम भी नही होता है।
सूत्रों के अनुसार जब हनुमान मंदिर के कंम्पस मे गये तो इतना बदबु दे रहा था कि रूमाल से मूँह ढककर मंदिर के अन्दर जाना हूआ।ऐसी स्थिति इस हनुमान मंदिर का बना हूआ है।हनुमान मंदिर के सटे दुर्गा स्थान है और बहुत बड़ा पोखर भी है यह रानीपोखर नाम से प्रसिद्ध है। पोखर के चारो तरफ पेड़ पौधे लगे हूए है।