Bihar news-पंचायत भवन मे लगा गंदगी का ढेर
संवाददाता,-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत पुराना पंचायत भवन बरांटी वार्ड नंबर 04 मे पंचायत भवन मे गंदगी का ढेर लगा हूआ है।जिस पंचायत भवन मे सचिव का कार्यालय है एवं उसी पंचायत भवन के कार्यालय कक्ष मे ग्राम कचहरी सभा का आयोजन किया जाता है।और उसी ग्राम कचहरी मे गंदगी का ढेर लगा हूआ है।न जाने सचिव एवं ग्राम कचहरी अध्यक्ष को दिखाई देता है या नही।नीतीश कुमार के सुशासन मे ग्राम कचहरी अध्यक्ष के रहते हूए उस सभा कक्ष मे ऐसी गंदगी का ढेर लगना असोभनीय है।जहां सुशासन की सरकार हो वहां पर ऐसी गंदगी दर्शाता है कि बिहार मे कुशासन की सरकार है।और कोरोना काल मे गंदगी का ढेर लगना कोरोना को निमंत्रण देना।भारत के प्रधानमंत्री आदरनीय नरेन्द्र मोदीने स्वच्छता अभियान चलाएं थे।जब खुद प्रधानमंत्री ने अपने हाथ मे झाड़ु लेकर स्वच्छता का पूरे भारत मे संदेश देकर लोगो को जागरूकता का अभियान चलाएं।फिर भी जहां न्याय का मंदिर हो और वहा पर गंदगी का ढेर लगा हो तो बहुत ही सोचने की बात आती है।कि ग्राम कचहरी मे ऐसी गंदगी क्यो लगा है।क्या पंचायत भवन को साफ सफाई रखने के लिए सरकार क्या पैसा नही देती है?पंचायत भवन मे सचिव के कार्यालय कक्ष को साफ सुथरा रखने की किसकी जिम्मेदारी दि गई है।क्या उस पंचायत भवन का रखरखाव का जिम्मा किसके पास है।वहां का जनता जानना चाहती है कि यह गंदगी का साफ सफाई कौन करेगा?या पंचायत के मुखिया या ग्राम कचहरी अध्यक्ष?