Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कालीबाग मंदिर के पश्चिम-उत्तर के खाली भूखंड पर बनेगा पार्क: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर के पश्चिम- उत्तर वाले खाली भूखंड पर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा।

Bihar News A park will be built on the empty plot in the north-west of Kalibagh temple: Garima महापौर ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव पारित करने के आधार पर पूर्व में ही इस भूखंड की बाउंड्री कराई जा चुकी है। उक्त पांच एकड़ से अधिक वाले भूखंड की चहारदीवारी, नगर विकास एवम आवास विभाग के अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित संबंधित प्रस्ताव को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय सर के द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ भेज दिया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की सघन आबादी के संतुलित और सुरक्षित पर्यावरण संरक्षा के मानक क्षेत्रफल में हरित क्षेत्र नहीं होने का हमारी शहरी आबादी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी समस्या के निदान के उद्देश्य से समग्र नगर निगम क्षेत्र में हरित क्षेत्र विस्तार की दिशा में उनके स्तर से वर्षों से पहल की जाती रही है। ताकि नगर निगम क्षेत्र की शहरी आबादी के अनुपात में आवश्य हरित क्षेत्र विस्तार के उद्वेश्य से नया पार्क विकसित किया जा सके।

Bihar News A park will be built on the empty plot in the north-west of Kalibagh temple: Garima महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पार्क और हरित क्षेत्र का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करने निर्देश नगर विकास विभाग से प्राप्त है। ताकि शहरी पर्यावरण संरक्षा की स्थित उन्नत और स्वस्थ शहरी जन जीवन के अनुरूप पर्यावरण संरक्षा की में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स