Bihar News : शिक्षा में शोध के विभिन्न आयाम विषय पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ आयोजित

ब्यूरो संवाददाता
मधेपुरा/बिहार : शिक्षाशास्त्र विभाग में आयोजित एकदिवसीय सेमिनार में शिक्षा में शोध के विभिन्न आयाम विषय पर एम. एड. सत्र 2023-25 और 2024-26 तथा बी.एड. सत्र 2024 26 के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज शिक्षाशास्त्र प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह ने किया।
उन्होंने शोध के विभिन्न घटकों के बारे में विस्तारपूर्वक छात्रों को समझाया तथा एम. एड. के सभी छात्रों को उनके लघु शोध को अनुशासित और समयबद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुशील कुमार ने छात्रों को मौलिक शोध करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रधारी यादव, डॉक्टर प्रिंस फिरोज अहमद, डॉक्टर माधुरी कुमारी, डॉक्टर शैलेश यादव, डॉ राम सिंह यादव डॉक्टर बीर बहादुर, डॉक्टर रूपा कुमारी, डॉ अंजू प्रभा और श्री संतोष कुमार जी की उपस्थिति में उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित हुआ।
कार्यक्रम संयोजक एम. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके द्वारा चयनित शोध समस्या पर लघु शोध हेतु आवश्यक सुझाव और तकनीकी दिशा निर्देश प्रदान किये।