संवाददाता राजेंद्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी अनीश पटेल की उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर राजापाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
मृतका के मायके शिवहर जिले के धनकौल से पहुंची उसकी बहन नीतू पटेल ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि काजल की शादी 28 नवंबर 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से अनीश पटेल से हुई थी. सालगिरह के दिन ही पति, ननद, सास और ससुर ने मिलकर काजल की गला दबाकर हत्या कर दी।
नीतू ने दावा किया कि घटना की जानकारी ससुराल वालों ने उन्हें नहीं दी. रात करीब 9 बजे जब उन्होंने वीडियो कॉल कर बहन को सालगिरह की शुभकामनाएं देने की कोशिश की तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. देर रात करीब 11 बजे मृतका की ननद ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर बताया कि काजल ने फांसी लगा ली है.परिजनों के अनुसार, ससुराल पहुंचने पर घर में कोई नहीं था और काजल का शव कमरे में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वही लड़का के पक्ष वाले घर छोड़कर सभी फरार दिखे घर पर बूढी मां देखी गई. हर सुनसान दिखा.थाना प्रभारी गौरी शंकर बैठा ने बताया कि मृतका की बहन द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।