Bihar News-हाजीपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक हाजीपुर व्यापार मंडल परिसर में आयोजित की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, पैक्स अध्यक्षों ने सर्वसम्मति सेप्रस्ताव पारित कर किसानों से खरीदे गए धान के मीलिंग कराने की जवाबदेही से पैक्स सहित अन्य क्रय केंद्र एजेंटीयों को मुक्त करने की मांग की।
अध्यक्षों ने कहा कि मिलर किसानों से खरीदे गए धान की कुटाई नहीं करना चाहते हैं, पैसा लेकर चावल गिरा देने की बात कहते हैं, किसानों से खरीदा गया 2183 रुपए प्रति क्विंटल के धान को 1500 से1600 रुपए प्रति क्विंटल व्यापारी के हाथ बेचकर मिलर को नगद राशि देकर चावल गिरवाना पैक्स के लिए घाटे का सौदा है।
बैठक में शामिल अफजलपुर धोबघटटी पैक्स अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, इस्माइलपुर के विनोद तिवारी, अंधरवारा के प्रमोद कुमार सिंह, मनुवा के रामनरेश राय, गौसपुर इजरा के राहुल कुमार, दौलतपुर देवरिया के अमित कुमार, शुभ ई के बैद्यनाथ राय, चकुंदा उर्फ मिल्की के शैलेंद्र कुमार सिंह, सेंदुआरी पैक्स अध्यक्ष रमेश राय, दिग्गी पश्चिमी के अशोक राय, पहेतियां पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार,बहुआरा के श्रीमती सविता सिंह, सहित अन्य बताया कि बिहार में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया जितनी जटिल है, उतना ही अनियमितता है, इन अनियमिताओं के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेवार है, यदि क्रय केंद्र एजेंसियों पैक्स और व्यापार मंडलद्वारा खरीद किया गया धान सीधे सरकार ले लेती है, और खुद से मीलिंग करवाती है, तो अनियमितताएं स्वत समाप्त हो जाएंगे, पंजाब हरियाणा में कृषि मंडियोंमें बिना किसी कागज के सीधे किस से धान खरीद कर नगद में भुगतान किया जाता है, फिर बिहार में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है, धान जमीन पर ही उगता है, और समर्थन मूल्य धान देने की एवजमें मिलता है, तो फिर जमीन केकागज से लेकर अन्य प्रक्रियाओं से गुजरने की नीतियां क्यों अपनी जाती हैं, पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि सरकार यदि हम सबों के प्रस्ताव पर विचार नहीं करेगी तो अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले एकता बद्धहोकर हम सभी किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होने को विवस होंगे,