संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
रिक्शा मजदूर सभा भवन बेतिया में सीटू , किसान सभा तथा खेतिहर मजदूर यूनियन जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज देश गंभीर संकट से गुजर रहा है । किसान अपने हक के लिए तथा सरकार के द्वारा लाए गए तीन किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी के लिए , एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । तो देश के मजदूर चार श्रम कानूनों की पूर्ण रूप से वापसी के लिए मजदूरों की छटनी पर रोक लगाने के लिए तथा संविधान प्रदत्त जनतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है तो मनरेगा मैं जाति आधारित काम का निर्धारण की वापसी के लिए , 250 दिन मजदूरों को काम देने के लिए तथा 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी के लिए खेतिहर मजदूर संघर्ष के मैदान में हैं ।

ऐसी विषम परिस्थिति में देश के किसान , विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले मजदूर तथा खेतिहर मजदूरों का संगठन एकजुट होकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया है । 25 जुलाई से 8 अगस्त तक एक पखवारा तीनों संगठन गांव गांव में लोगों को जागरूक करने , अपने हक की रक्षा के लिए संघर्ष में चलने को प्रेरित करने तथा *9 अगस्त को अंबानी अदानी की मोदी सरकार गद्दी छोड़ो* की मांग को लेकर देश के सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल जन प्रदर्शन किया जाएगा ।

पश्चिम चंपारण में बाढ़ की विनाश लीला से हुए भारी क्षति की भरपाई करने , चनपटिया प्रखण्ड को आपदा प्रबंधन द्वारा अविलंब बाढ़ग्रस्त की सूची में शामिल करने , बाढ़ में घीरे हुए लोगों को खाने की व्यवस्था करने , प्रत्येक गरीब परिवार को साढ़े सात हजार रुपए विशेष सहायता देने , प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज प्रतिमाह मुफ्त देने , धान , गन्ना , दलहन सहित सभी तरह के बर्बाद हुए फसलों का हर्जाना देने , चीनी मिलों में किसानों के बकाए पैसे का ब्याज सहित भुगतान देने , गांव से शहर तक टूटे हुए सभी सड़कों , पुलियों का यातायात नियमित बनाने के लिए मरम्मत करने आदि सवालों को लेकर 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण जिला समाहरणालय बेतिया पर किसान मजदूर तथा खेतिहर मजदूरों का विशाल जन प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज की बैठक में पश्चिम चंपारण जिला किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , सी आई टी यू के जिला मंत्री शंकर कुमार राव , खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , तांगा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा आदि ने भाग लिया , बैठक की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार नरुला ने की ।.