Bihar News:-राजापाकर–प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केसीआई विद्यालय के परिसर में शनिवार की शाम भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
विद्यालय के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को इस वर्ष व्यम् नाम दिया गया था. कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन से मौजूद अतिथियों एवं अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह,केसीआई विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के वैशाली,जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
विद्यालय के निदेशक सत्य प्रकाश सिंह ने छात्रों को उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया और इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि केसीआई विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियाँ दीं. छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया।वहीं बड़े छात्रों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय और लोक नृत्यों ने भारतीय संस्कृति की विविधता को दर्शाया.बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया ।देशभक्ति के गीतों और नाटकों ने दर्शकों में जोश और उत्साह भर दिया।बिहार के चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन राज सोनी एवं रोमियो की जोड़ी ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया ।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा धर्मयुग नाटक का मंचन रहा.जिसमें महाभारत के दृश्यों को छात्र छात्राओं द्वारा प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. छात्रों के अभिनय कौशल और संवाद अदायगी की सभी ने सराहना की।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का परिसर उत्साह और उमंग से भरा रहा. छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया. कार्यक्रम की सफलता इस बात का प्रमाण है कि केसीआई विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी छात्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच साबित हुआ. और इसने सभी के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी. कार्यक्रम के समापन के मौके पर विद्यालय की सचिव चंदा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किय।