Breaking Newsबिहारबिहार: बेतिया

Bihar news मुख्य तिरहुत नहर में एक बच्चे की डूबने से मौत घर मे पसरा मातम

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
बगहा अनुमंडल स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के मोहन टोला निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर उस समय कोहराम मच गया जब उनके 10 वर्षिय पुत्र समीर कुमार की डूबकर मरने की खबर मिली ।
सूत्रों की माने तो मृत बालक अपने मां सपना देवी व मामा की लड़की मुस्कान के साथ खेतों से लौट रहे थे। लेकिन घर की तरफ आने के लिए काफी दूर घूमकर पूल से आना पड़ता देखा, जिसमे ज्यादा समय और ज्यादा पैदल चलना पड़ता । इससे बचने के लिए मुख्य पूर्वी नहर में कम पानी को पार कर ये सभी निकलने की कोशिश करने के लिए नहर में उतर गए । लेकिन पानी के अंदर दलदल बन गया था जहाँ ये सभी लोग फंस गए ।

हो हल्ला मचने लगा तो आसपास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंच इन लोगो को बाहर निकालने लगे लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी बालक समीर पूरी तरह से डूब गया था । वार्ड सदस्य उमेश राय ने बताया कि यह लोग नहर में पानी कम होने के कारण उसे पार कर आ रहे थे। परंतु नहर में दलदल होने के कारण यह तीनों डूबने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन समीर को नहीं बचाया जा सका । अचानक हुए मौत से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मां सपना देवी और बहन मुस्कान रो-रो कर विलाप कर रही हैं । परिजनों के करुण चित्कार को सुनकर पूरे गांव में गम का माहौल छा गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स