Breaking Newsबिहार
Bihar News: बिजली के करेंट से एक भैस की मैत वही एक व्यक्ति घायल।
संवाददाता, राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज प्रखंड के सरिया पंचायत के जफराबाद गांव मे ग्यारह हजार के भोल्ट तार से भैस पर गिर जाने से भैस की मैत हो गयी।जिसे बचाने के क्रम मे मालिक बुरी तरह घायल हो गया।मंगलवार जफराबाद गांव वार्ड नंबर 2निवासी देवेन्द्र साह अहले सुबह अपने बथान मे मवेशी खिलाने गया की अचानक ग्यारह हजार करेंट का तार गिर गया।जिससे भैस छटपटाने लगी।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो मे अफरातफरी मच गया।स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया।वही डाँक्टर ने बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।घटना से ग्रामीण मे बिजली विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोश दिखाई पड़ा।भैस का मुआवजा कम से कम20000रूपया दिया जाएगा।वही घायल व्यक्ति को भी मुआवजे दिया जाएगा।
घायल का फोटो संलग्न