Bihar News- बरांटी थाना पर हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।बरांटी थाना /आज बरांटी थाना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के द्बारा 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।
15 अगस्त को बड़े ही धुमधाम से झंडा तोलन किया गया।इस झंडातोलन समारोह बरांटी थान क्षेत्र के सभी वर्तमान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रतिनिधि इस समारोह मे उपस्थित हूएं।परन्तु अंधरबाड़ा पंचायत मे बरांटी थाना स्थापित है लेकिन इस पंचायत के वर्तमान मुखिया का नही रहना दुर्भाग्य पूर्ण है।बरांटी थाना क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि राष्ट्रीय पर्व मे योगदान दिये।बहुत ही खुशी का आज का दिन था।9:30 झंडातोलन कार्यक्रम हूआ।थानाध्यक्ष द्बारा झंडातोलन कार्यक्रम हूआ।तत्पश्चात राष्टगान, स्वागत गीत,देशभक्ति के विषय मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने देश की आजादी कैसी मिली इसके बारे वक्तव्य दिये।सभी ने आजादी के विषय मे जानकारी दिया गया।आये हूए प्रतिनिधि गण-पूर्व जिला परिषद सियाराम सिह,पूर्व मुखिया बहुआरा सुरेश राय,बहु आर के वर्तमान समिति सदस्य डा,ज्वाला प्रसाद, अंधरबाड़ा के वर्तमान सरपंच प्रमोद कुमार ऊर्फ मिलन राय इत्यादि लोग इस झंडातोलन कार्यक्रम मे उपस्थित हूएं।और बरांटी थाना के सशस्त्र बल एएसआई राजीव कुमार, एएसआई अमरनाथ ठाकुर, पाण्डेय जी सिपाही दिपक कुमार, एएसआई मीरा कुमारी इत्यादि ।सभी प्रशासन अधिकारी ने झंडातोलन समय सलामी दिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता और इसके इतिहास पर प्रकाश डाला इत्यादि।और तमाम तथ्यो को अवगत कराया।भारत देश की आजादी पाने के लिए बहुत बलिदान दिये थे।
कार्यक्रम के अंत मे मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।