Bihar News : 7 ड्राम कच्चा स्प्रिट सहित ट्रक जप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
एक तरफ जहां बिहार में सुशासन बाबू द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है तथा सफलता के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे है । लेकिन आज भी अवैध शराब का धंधा चरम सीमा पर है । फर्क सिर्फ इतना है कि धंधेबाजों ने शराब का धंधा करने का तरीका बदल दिया है । इसी कड़ी में पुलिस द्वारा ब्यापक स्तर पर छापेमारी करते हुए धंधेबाजों और पियक्कड़ों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रही है ।इसके बावजूद भी यह धंधा फल फूल रहा है ।गौरतलब हो कि बीती रात्रि बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली मिली कि चावल भरे ट्रक में छिपाकर 2 ड्रम कच्चा स्प्रिट छिपाकर मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर ग्राम स्थित लाया जा रहा है सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर चावल कि बोरा लदे ट्रक में छिपा कर रखा गया
वो ड्रामा कच्चा स्पीड बरामद किया भगवती नदी के किनारे अहवर पंचायत स्थित के आधार पर रात भर की गई छापामारी में मझौलिया पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली । थाना क्षेत्र के अहवर पंचायत स्थितधनौती नदी के आस पास के क्षेत्र से पुलिस ने चावल से भरे ट्रक पर लदा दो ड्राम कच्चा स्प्रिट ने जप्त किया और एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर उत्तर प्रदेश 51ए टी 4040 को जप्त कर लिया ।
पुलिस को देखते ही ट्रक चालक और धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए । जाँच के क्रम में किचेन किंग ब्रांड चावल लदे ट्रक पर पुलिस ने दो ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया । वही आस पास खोजबीन करने पर हेमंत प्रसाद के घर के पीछे एवं सामने सड़क पर पड़ा 3 ड्राम कच्चा स्प्रिट जप्त किया । उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक माँ दुर्गा इंडस्ट्रीज सासाराम से 150 क्विंटल किचन किंग ब्रांड चावल लेकर चला था। जो रास्ते में धंधेबाजो के मिलीभगत से कच्चा स्प्रिट के ड्रम को भी रखकर चारों तरफ से त्रिपाल द्वारा बंद कर दिया गया।
यह ट्रक चावल लेकर सुनील ट्रेडर्स बुधिया मिल चौक परशुरामपुर के लिए चला था। इधर शनिवार के दिन धनौती नदी से 2 ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया कुल मिलाकर समाचार प्रेषण तक कुल 7 ड्राम यानी 14 सौ लीटर स्प्रिट पुलिस ने बरामद किया है। जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। इस छापेमारी दल में मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दरोगा अशोक साह एएसआई ललन राम सुधांशु शेखर सिंह दल बल के साथ शामिल थे छापेमारी के क्रम में उत्पाद विभाग बेतिया की टीम भी छापामारी में शामिल हो गई। सूत्रों का कहना है कि इस धंधे में मझौलिया प्रखंड के कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं जिन का रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। इस पुलिसिया कार्रवाई से शराब के कारोबारियों तथा पियक्कड़ों में हड़कंप सा मचा हुआ है।
बहर हाल 14 00 लिटर कच्चा स्प्रीट बरामद कर मझौलिया पुलिस ने पंचायत चुनाव पूर्व धंधेबाजों का कमर तोड़ने का प्रयास किया है।.