Bihar News 550 ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं खुलकर ज़ाहिर कीं

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/ पश्चिम चंपारण। जिले के 550 ग्राम संगठन के तत्वावधान में भव्य महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज तक हो चुका है। जबकि जिले में 2000 ग्राम संगठनों में महिला संवाद होना है । जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी उम्मीदों और आकांक्षाओं को बेबाकी के साथ सामने रख रही है ।
आज जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर.के. निखिल ने ठकराहा और मधुबनी प्रखंड में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शिरकत की । उन्होंने ठकराहा प्रखंड के तुलसी ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम महिलाओं को जानकारी दी कि महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों और मांगों की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है, ताकि डेटा के रूप में इसे नीति निर्धारण में उपयोग किया जा सके। यह प्रक्रिया पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला संवाद अब सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकार और ग्रामीण महिलाओं के बीच दोतरफा बातचीत का सशक्त मंच बन गया है। इससे न केवल महिलाओं को अपनी बात कहने का अवसर मिल रहा है, बल्कि सरकार को भी जमीनी हकीकत समझने में मदद मिल रही है।
बताते चले कि ठकराहा प्रखंड गंडक नदी कि धाराओं से घिरा होने के कारण बरसात के दिनों प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है।
इस बाबत महिलाओं ने गंडक नदी पर पुल निर्माण कर यहां के लोगों को आसानी मुहैया कराने कि सामूहिक माँग की । चमहिला ग्राम संगठन पोशक क्षेत्र की महिलाओं ने अपने दुर्गम क्षेत्र की परेशानियों को संवाद कार्यक्रम में रखा। श्रीनगर पंचायत की महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से पुल और पुलिया निर्माण की माँग की। इसके अतिरिक्त महिलाओं कि तरफ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,बाढ़ आश्रय केंद्र एवं जीविका भवन के निर्माण कराने कि बात सामने आयी ।