Bihar News-समाहरणालय परिसर में अनाधिकृत रूप से वाहन लगाने वालों से वसूला गया 50500 जुर्माना

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।समाहरणालय परिसर में अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। डीएम यशपाल मीणा के निर्देश के बाद परिवहन विभाग की टीम ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। इसके पूर्व भी चार बार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद इसके लोग समाहरणालय परिसर में अपने वाहनों को पार्क कर देते है।
जिसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर मंगलवार को चौथी बार अभियान चलाकर समाहरणालय परिसर में अधिकृत रूप से खड़े किये गये 35 वाहन तथा गेट के बाहर 29 वाहन चालकों पर कुल 50500 जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के स्टोनो समेत कई विभाग के कर्मियों से जुर्माना वसूल किया गया। डीएम ने बताया कि समाहरणालय परिसर में वाहन खड़ा करने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिाकरी परिसर में कर्मचारियों के लिए स्टैण्ड का व्यवस्था भी कराया गया है।
समाहरणालय परिसर में अनाधिकृत रूप से यत्र-तत्र वाहनों के लगाये जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परंतु वहां वाहन खड़ा कर पूरे परिसर में कही,भी अनाधिकृत रूप से खड़ा करने से अन्य सरकारी वाहनों के आवागमन में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया यह अभियान लगातार चालाया जायेगा और आगे से वाहनों के फिटनेस, इंश्योरेंस, आदि की भी जांच कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी।