Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :कला मनुष्य को अनुशासित बनाती है- डॉ अजय जेटली

रिपोर्ट विजय कुमार

23 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘सृजनोत्सव’ 2023 का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि डॉ अजय जेटली (विभागाध्यक्ष, दृश्य कला विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि अनिल भूषण चतुर्वेदी (सचिव- परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज), एवं विशेष आमंत्रित अतिथि राजेंद्र प्रसाद (वरिष्ठ विशेषज्ञ परियोजना लखनऊ) रहे। प्रदर्शनी के आयोजक राजेंद्र प्रताप (उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज), सह-आयोजक श्री आलोक तिवारी (वरिष्ठ प्रवक्ता), संयोजक – निधि मिश्रा (प्रवक्ता कला) एवं सह-संयोजक राजेश कुमार पांडेय (प्रवक्ता शिक्षा शास्त्र) रहे। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के पश्चात हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कला उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, प्रदर्शनी में लगी कलाकृतियों का अवलोकन कर उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा गया कि यह कलाकरो के उत्साह एवं जीवन्तता का स्पष्ट प्रमाण है। कला जीवन का अनिवार्य अंग है एवं प्रत्येक कार्य में समाहित है।आधुनिक कला के विभिन्न विधाओं के साथ फ्यूजन पर उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला। प्रदर्शनी में शामिल कलाकृतियो की विविधता एवं उत्कृष्टता को देखते हुए उन्होंने डायट में एक आर्ट गैलरी की स्थापना का सुझाव दिया।कला मनुष्य के गहनतम भावो कि अभिव्यक्ति है यह हमे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित बनाती है और तनाव मुक्त करती है। विशिष्ट अतिथि द्वारा बताया गया कि एक अभिभावक एवं शिक्षक का महत्वपूर्ण दायित्व छात्र के अंदर विद्यमान कला संबंधी योग्यता को पहचान कर उसे अभिव्यक्ति का अवसर देते हुए प्रोत्साहन करना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा की विगत दो वर्षो से डायट प्रयागराज समय समय पर अपने महत्वपूर्ण आयोजनों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय एवं जीवंत भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इसके उपरांत प्रदर्शनी के आयोजक प्राचार्य डायट, प्रयागराज द्वारा अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रदर्शनी के आयोजन की पृष्टिभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं बताया गया कि डायट आगे भी इस तरह के भव्य आयोजन को करने में संलग्न रहेगा। सभी प्रतिभागी जिसमे प्रशिक्षु डायट, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक तथा बच्चे शामिल थे उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Prayaagraj News :कला मनुष्य को अनुशासित बनाती है- डॉ अजय जेटलीइस दौरान प्रदर्शनी में वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, रत्ना यादव, ममता यादव, तरन्नुम असदी एवं प्रवक्ता डॉ प्रतिभा सरोज, रिचा राय, नीलम चतुर्वेदी, शबनम, सुरभि सिंह, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, डॉ अमित सिंह, अखिलेश सिंह, शशांक सिंह, पंकज यादव, विवेक त्रिपाठी, वीरभद्र प्रताप, कुलभूषण मौर्य, अब्दुल मोहयी, रामबाबू शुक्ल, तथा कार्यालय स्टाप अश्वनी सिंह, अनिल पांडेय, दिनेश, उत्कर्ष, राम आसरे, डी०एन०एस० स्टाप में मुकेश लोमड, रोशन शर्मा, घनश्याम सिंह, संजय यादव, गगन चंद्र, तथा प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, सत्यम सिंह समेत समस्त प्रशिक्षु डायट, उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक, छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक डॉ० राजेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: