Bihar News-सोनपुर में 4026 छात्राएं इंटर परीक्षा में होंगी शामिल, बनाए गए 6 परीक्षा केंद्र

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
1 फरबरी से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी,
सोनपुर । 1 फरबरी से शुरू हो रहे इंटर परीक्षा 2024 के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4026 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देश पर इंटरमीडिएट के परीक्षा को लेकर सोनपुर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिनमें पीआर कॉलेज सोनपुर, रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय ग़ोला बाजार सोनपुर ,बालिका उच्च विद्यालय पहाड़ीचक , एसपी एस सेमिनरी सोनपुर ,शिशु संध हाई स्कूल सोनपुर, शिव दुलारी हाई स्कूल सोनपुर शामिल है । एसडीओ ने सोमवार को बताया कि 1 फरबरी से 12 फरबरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी जिसमें प्रथम पाली में 9.30. से 12.45 जबकि दूसरी पाली में 2 बजे से 5.15 मिंट तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुँच अपने अपने विषय के परीक्षा देगी । 6 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं जिसमे पीआर कॉलेज में कुल 549, रामसुंदर दास महिला कॉलेज में 829 , शिशु संध हाई स्कूल सोनपुर में 758, शिव दुलारी हाई स्कूल सोनपुर में 706, बालिका उच्च विद्यालय पहाड़ीचक में 844 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। इस 6 परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान संकाय में 2706 कलां संकाय में 1308 एवं वाणिज्य संकाय में 12 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त वीक्षकों को अपना योगदान देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। साथ ही परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के दायरे में किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ या लोगों के मजमा आदि पर रोक लगाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाकर परीक्षा के निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छात्राओं की जांच के लिए भी अलग से परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान कदाचार करने वाले किसी भी परीक्षार्थी एवं कदाचार में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर उड़नदस्ता दल के साथ ही जोनल दंडाधिकारी आदि की तैनाती की गई है।