Breaking Newsबिहार

Bihar News-स्टैंडिंग कमेटी की 31वीं बैठक संपन्न 

 संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर, 28 मई। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में मतगणना के निमित्त आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की 31 वीं बैठक जिला समाहरणालय में हुई।
इसमें पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय भी मौजूद रहे।

Bihar News-31st meeting of Standing Committee concluded

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण, अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में मतगणना के निमित की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 4.6 .2024 को मतगणना हेतु तिथि निर्धारित है। आर .एन. कॉलेज में 4. 6.2024 को पूर्वाह्न 8:00 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मतगणना हेतु सभी छह विधानसभा वार मतगणना कक्ष का निर्माण कराया गया है, जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक और मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। पोस्टल बैलेट पेपर की गणना अलग से की जाएगी।

Bihar News-31st meeting of Standing Committee concluded
मतगणना कार्य के अवसर पर अभ्यर्थी अपने अभिकर्ता की नियुक्ति करने हेतु विहित प्रपत्र 18 में आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय वैशाली को दिनांक 31 मई, 2024 को अपराह्न 5:00 बजे तक दें सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने मतगणना के दिन विधि व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सामाजिक समरसता बनाए रखेंगे। काउंटिंग एरिया में धारा 144 लगा है, इसलिए नारेबाजी और शोर शराबा नहीं होना चाहिए।
बैठक में एडीएम, एडीएम (आपदा), डीडीसी,डीपीआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा एसडीएम, हाजीपुर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स